Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

लक्सर में बाइक चोर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, जारी रहेगा पुलिस का एक्शन

लक्सर: कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि सलीम उर्फ बहरा निवासी खेड़ी खुर्द व सूरज निवासी मुंडाखेड़ा द्वारा उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के अलावा मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने आरोपी सूरज को लक्सर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.

गौर हो कि लक्सर पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक बाइक चोर को अरेस्ट किया है. वहीं सतीश निवासी ग्राम झबीरण थाना पथरी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है. कोतवाल ने बताया कि उपनिरीक्षक लोकपाल परमार कांस्टेबल हिमांशु चौधरी व अरुण नेगी के साथ रात्रि में गश्त पर थे, वहीं लक्सर हरिद्वार मार्ग पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में जाता दिखाई दिया. जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा. शक होने पर पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके बाद से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई.

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सतीश निवासी झबीरन थाना पथरी बताया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.वहीं अवतार निवासी कबूलपुर रायघटी न्यायालय में पेशी से गैरहाजिर चल रहा था. जिस पर न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक चौधरी, कांस्टेबल नरेश सिंह व अक्षय तोमर शामिल रहे.

यह भी पढ़ें -  महिला से नौकरी के नाम पर लाखों की गई ठगी, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

More in Uncategorized

Trending News