Connect with us

उत्तराखण्ड

फर्जीवाड़े से लाखों रुपये हड़पने के आरोप में तीन गिरफ्तार

रुद्रपुर। उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर कनाडा में रह रहे व्यक्ति व उसकी स्वर्गवासी मां के नाम पर ऋण लेने के मामले का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फरार अरोपियों की तलाश जारी है।

ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीएस मंजूनाथ ने इस मामले पर से पर्दा उठाते हुए कहा कि मामला दिनेशपुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की खानपुर शाखा का है। उन्होंने बताया कि रूद्रपुर सिंह कालोनी, फेस-2 निवासी अनूप सिंह लंबे समय से कनाडा में रहते हैं और उनकी माता जी का कई वर्ष पूर्व देहावसान हो गया था।

उन्होंने आगे बताया कि अनूप सिंह की गदरपुर के केलाखेड़ा में जमीन है। बेहद शातिर किस्म के अपराधी राजपाल सिंह निवासी रम्पुरा, केला खेड़ा निवासी की उसकी जमीन पर नजर थी। उसने अनूप सिंह व उसकी मां के साथ ही भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक की खानपुर शाखा से 16-16 लाख रुपये ऋण ले लिया।इसके लिये उसने अपने साथ रूद्रपुर के सिंह कालोनी निवासी राजा, रामनगर मालधन चौड़ निवासी हरजिंदर सिंह व उसकी महिला रिश्तेदार पुरदेव कौर एवं किलावली, कुंडा निवासी प्रेम सिंह को अपने साथ मिला लिया और उसने हरजिंदर को अनूप सिंह बनाकर व पुरदेव कौर को गुरदेव कौर बनाकर भारी भरकम ऋण ले लिया। साथ ही धनराशि को आपस में बांट लिया।

बैंक प्रबंधक मीना पाल की शिकायत पर पुलिस एक अप्रैल को अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फिलहाल राजपाल सिंह, प्रेम सिंह एवं हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस को यह भी पता चला कि राजपाल लंब समय से इस फर्जीवाड़े में लिप्त है और कई बैंकों को चूना लगा चुका है। इसके लिये वह कम पढ़े लिखे लोगों को अपने साथ मिला लेता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दीपावली पूर्व स्थानीय पुलिस व नगर पालिका ने कसी कमर, सीमांकन के साथ यातायात में बाधा बन रहे लावारिस वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही

More in उत्तराखण्ड

Trending News