Connect with us

दिल्ली

झुग्गी में लगी आग, तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, पिता की हालत गंभीर

नोएडा सेक्टर 8 में एक झुग्गी में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। यह घटना क्षेत्र के फेज 1 बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है।वहीं, बच्चों के पिता की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। आग लगने की घटना सुबह 4 बजे की है। घायलों को दिल्ली के अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि आग लगने के पीछे की असल वजह के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो पाई। आशंका जताई जा रही है कि चार्ज होने के लिए लगी रिक्शे के बैटरी की वजह से आग लगी है। नोएडा फायर अधिकारी ने बताया कि, 10 और 7 साल की दो बच्चियां और पांच साल का लड़का बिस्तर पर सो रहा था, जबकि माता-पिता जमीन पर सो रहे थे। कमरा छोटा था। मरने वाले बच्चों के पिता बैटरी रिक्शा चलाते हैं और कमरे में बैटरी चार्ज हो रही थी। आशंका जताई जा रही है कि बैटरी की वजह से ही आग लगने की घटना हुई है। फिलहाल, मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, मुवानी से बकटा जा रही मैक्स खाई में गिरी, 7 की दर्दनाक मौत

More in दिल्ली

Trending News