Connect with us

Uncategorized

नगर पालिका सभागार में लगाया गया तीन दिवसीय बहुदेशिय शिविर, पहले दिन 50 से अधिक लोग हुए लाभान्वित

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का सहजता से लाभ पहुंचाने के लिए जनपद में समय समय पर तहसील दिवसों, शिविरों आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे के निर्देश पर 10 जनवरी से 12 जनवरी तक टनकपुर नगर पालिका सभागार में बहुउद्देशीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए तहसीलदार जगदीश गिरी ने बताया कि जनपद चंपावत के दूरस्थ खिरद्वारी ग्राम सभा के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के लोगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें श्रम विभाग ,पंचायती राज ,राजस्व विभाग, कृषि विभाग, आधार कार्ड पंजीयन ,आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया गया, शिविर में विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र के साथ ही विभिन्न योजनाओं से सभी लोगों लाभान्वित किया गया। आज लगभग 50 लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया है उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को वाहन के माध्यम से आने-जाने की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की गई थी।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव के लिए 8 राउंड की काउंटिंग पूरी

More in Uncategorized

Trending News