Connect with us

Uncategorized

UKD नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत तीन लोगों की मौत

मीनाक्षी

ऋषिकेश में बीती देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ़्तार ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जिसे पुलिस ने सोमवार सुबह अरेस्ट कर लिया है.हादसा रविवार रात नटराज चौक के पास का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ़्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने नटराज चौक के पास स्थित एक वेडिंग पॉइंट के सामने खड़ी पांच गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. भिड़ंत के दौरान वहां मौजूद लोग ट्रक की चपेट में आ गए. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाय गया. जहा चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक व्यक्ति की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.बताया जा रहा है कि पंवार एक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे. इस दौरान यह हादसा हो गया. मृतकों की पहचान त्रिवेन्द्र पंवार (71) पुत्र स्व चन्दन सिंह पंवार निवासी देहरादून, गुरजीत सिंह (36) पुत्र स्व देवेंद्र सिंह निवासी शेरगढ़ रेशम माजरी लाल थप्पड़, जतिन (23) पुत्र पवन सिंह निवासी दिल्ली उम्र के रूप में हुई है. सोमवार सुबह पुलिस ने फरार ट्रक ड्राइवर विजय कुमार (40) पुत्र गजेन्द्र निवासी रुद्रप्रयाग को अरेस्ट कर लिया है.

यह भी पढ़ें -  ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाईयों की हुई मौत

More in Uncategorized

Trending News