Connect with us

उत्तराखण्ड

नयागांव क्षेत्र में बाघ का आतंक,दहशत

कालाढूंगी। नयागांव क्षेत्र में इन दिनों बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि कई महीनों से बाघ ने ग्रामीणों की कई गाय बच्चियों को निवाला बना दिया है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब जानवरों को बाहर छोड़ना मुश्किल हो गया है अभी हाल हाल ही में एक ग्रामीण की गाभिन गाय को बाघ ने निवाला बना दिया है। ग्रामीण जो कि गाय भैंस पालन कर अपनी जीविका चलाते हैं ।उनके सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यथाशीघ्र मुआवजा दिया जाए, अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे।

इधरओखलकांडा ब्लॉक में भी बाघ का आतंक जारी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर काफी समय से बाा दिखाई दे रहा है और कई ग्रामीणों की दुधारू गायों को निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर बाघ को पकड़ने की अपील की है। कई बार वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुए को पकड़ने के लिए कहा गया लेकिन वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि इसको यथाशीघ्र पकड़ा जाए अन्यथा ग्रामीण अधिकारियों का घेराव करने को मजबूर होंगे।

रिपोर्ट-शंकर फुलारा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली की तरफ से माह के पहले और तीसरे शनिवार को हल्द्वानी में कैंसर ओपीडी उपलब्ध

More in उत्तराखण्ड

Trending News