Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पिता के साथ चारपाई पर बैठे 4 साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ,दहशत

नानकमत्ता। तेंदुए के आतंक के चलते एक परिवार ने अपने 4 साल के बच्चे को हमेशा के लिए खो दिया है यह ताजा मामला नानकमत्ता का है जहां ग्राम विडोरा मझोला में देर रात अपने पिता के पास घर पर चारपाई में बैठे 4 साल के बच्चे को घात लगाए बैठा तेंदुआ उठा ले गया। बच्चे का शव ग्रामीणों को बरामद हो गया है। परिवार में कोहराम मच गया और साथ ही पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना गत रात्रि लगभग 8:30 बजे की है। बच्चा जब अपने पिता राज सिंह के साथ चारपाई पर बैठा था। तभी अचानक 4 वर्ष के लवजीत को घर के पास से घात लगाए बैठे तेंदुवा बच्चे को खेतों की ओर उठा ले गया। परिजनों के हल्ला करने पर गांव वाले मौके पर इकठ्ठा हो गए। गाँव के लोगो ने बच्चे को ढूंढना शुरू किया लेकिन गांव वालों और घर वालों के ढूंढने पर बच्चा नहीं मिला, किसी के बताने पर परिजन व पड़ोसी जंगल की ओर गए। वहीं नदी के किनारे तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया और नदी किनारे घायल अवस्था में 4 वर्षीय लवजीत मिला। बच्चे के गले में तेंदुए के दांतों के निशान बने हुए थे।

मौके पर पहुँची नानकमत्ता पुलिस ने घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं नानकमत्ता विडोरा मझोला की इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने बच्चे के परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया और घटना की जानकारी ली। नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने वन विभाग के डीएफओ से फोन पर वार्ता की । साथ ही बताया कि बच्चे के परिजनों को वन विभाग की ओर से चार लाख की धनराशि के रूप में आर्थिक मदद की जाएगी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र की इस दुखद घटना के बारे में उनको अवगत कराया जाएगा और जो भी परिवार की मदद हो सकेगी उसको कराने को वह तैयार हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सारथी फाउंडेशन समिति ने नए सत्र के आगाज पर बच्चों को की स्टेशनरी वितरित

More in कुमाऊँ

Trending News