Connect with us

Uncategorized

ऐथिनौल फ़ैक्ट्री के बिरोध में आज १६हवें दिन धरना

  • – – – – – – – – – – – –

ऐथिनौल फ़ैक्ट्री के बिरोध में आज ग्रामीण जनों के साथ १६हवे दिन धरने में बैठे। तमाम नियमों को ताक में रखकर निर्माणाधीन फ़ैक्ट्री की कारगुज़ारियों को बीते दिन हल्द्वानी विधायक ने बिधान सभा में ज़ोर शोर से उठाया। जिसके लिए धरने में हल्द्वानी बिधायक श्री सुमित ह्रदयेश का सभी ने स्वागत किया। प्रदेश कॉंग्रेस महासचिव श्री महेश शर्मा ने कहा कि जो काम कालाढूंगी के बिधायक ने करना चाहिए था उसे हल्द्वानी के बिधायक कर रहे है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने पेंशन बढ़ाने की उठाई मांग मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कही ये बात

More in Uncategorized

Trending News