ज्योतिष
आज का पंचांग
चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी, बुधवार,मित्र योग, चैत्र मास दिन 25 गते, राहुकाल दिन 12 से 1:30 तक।। आज का विशेष महत्व – पाप मोचनी एकादशी व्रत सभी के लिए।।
आज का भविष्यफल –
मेष — दिन अनुकूल है आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा अटके काम बनेंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बनेगा।।
वृषभ— पारिवारिक सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी उच्च वर्गीय लोगों से मिलाप होगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी।।
मिथुन— दिन की शुरुआत कमजोर परंतु सूर्यास्त के साथ विशेष लाभ प्राप्त होंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति और सौहार्द्र का वातावरण बना रहेगा।।
कर्क—— आज आपको जो भी कार्य निपटाने है आप धैर्यपूर्वक जल्दी निपटा सांयकाल से दिक्कतें बढ़ सकती हैं पारिवारिक जीवन में उलझनें पैदा हो सकती हैं।।
सिंह-— दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
कन्या-—दिन अच्छा है पारिवारिक सुख मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
तुला- आज आप को उत्तरार्द्ध से समय महत्वपूर्ण है आपको चल अचल संपत्ति का लाभ होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति समृद्धि रहेगी।
वृश्चिक-– दिन मध्यम फल सूचक है उतार चढ़ाव दौड़ भाग रहेगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगा ।।
धनु--दिन अनुकूल है आज आप हर वो कार्य प्रारंभ कर सकते हैं जो आपके सपनों में आपने सजा के रखा है ।।
मकर— दिन अनुकूल है पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात करेंगे स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।।
कुंभ-– दिन सांयकाल से विशेष लाभकारी है पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ सकती हैं लेकिन आप रास्ता निकाल लेंगे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
मीन- सांयकाल से विशेष रूप से दिक्कतें बढ़ रही हैं पारिवारिक जीवन में उलझनें पैदा हो सकती हैं प्रेम प्रसंग में धौका मिल सकता है ।।
आज का विशेष उपाय— गणेश जी को दुर्वा चढ़ाना लाभकारी होगा ऊं गं गणपतते नमः
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर,,9411703908