ज्योतिष
आज का पंचाग
चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि, शनिवार ,28 गते ,चैत्र मास, कालदण्ड योग, राहुकाल प्रातः 9 से 10:30 तक। आप का विशेष महत्व- शिव चतुर्दशी उपवास।।
आज का राशिफल–
मेष – हर कार्य सोच समझकर ही करें जल्दबाजीY में कोई निर्णय न लें स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी।
वृषभ – आज आपको मित्रों से सहयोग मिलेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति मिलेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा।
मिथुन – उत्तम दिन है पारिवारिक सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी मांगलिक कार्यों में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य प्रायः अच्छा रहेगा यात्रा संभव।
कर्क–— दिन अनुकूल है अटके हुए काम बनेंगे पारिवारिक सदस्यों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा भूमि भवन वाहन सुख मिलेगा।
सिंह— दिन सामान्य फलकारक है लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है शत्रु हावि रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें पैदा हो सकती है।
कन्या – जय विजय होगी सर्वत्र लाभ रहेगा स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
तुला-– प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं उच्च स्तरीय लोगों से मिलाप।
वृश्चिक- आज समाज में आपका डंका बजेगा मित्र जुड़ेंगे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी परिवारिक जीवन अच्छा रहेगा यात्रा संभव।
धनु- जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी स्वजनों से निराशा रहेगी। अप्रिय खबर मिल सकती हैं।
मकर-दिन अनुकूल है आर्थिक लाभ रहेगा भूमि प्रोपर्टी से सम्बंधित क्षेत्र में लाभ वाहन सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी ।
कुंभ–पारिवारिक सदस्यों से मिलाप होगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव है प्रेम प्रसंग में सफलता हासिल कर सकते हैं महत्वपूर्ण योजना बनेगी
मीन–दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति और समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा।। आज का विशेष उपाय- ऊं शं शनैश्चराय नमः, ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करें तत्पश्चात शिव मंदिर में जल चढ़ाएं ।।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908