ज्योतिष
आज का पंचाग
चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि, शनिवार, वैशाख मास दिन 4 गते राहुकाल प्रातः 9 से 10:30 तक चंद्रमा वृषभ राशि में और फिर 1 बजकर 9 मिनट से मिधुन राशि में प्रवेश करेंगे। आज का विशेष महत्व- माता स्कंदमाता की पूजा एवं नाग पंचमी तिथि ।
मेष- दिन अनुकूल है आज आप महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं कोई चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है।
वृषभ– दिन अनुकूल है स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा।
मिथुन— आज आपको मिला जुला असर रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें कम होंगी आय के संसाधनों में बृद्धि होगी स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
कर्क-दिन मध्यम है लेन-देन में सावधानी बरतें वाणी पर संयम रखें अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें ।
सिंह–दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी उच्च स्तरीय लोगों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
कन्या – दिन अनुकूल रहेगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी सुखद वातावरण रहेगा यात्रा संभव है स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
तुला –सुबह थोड़ा निजी कामों में व्यस्त रहेंगे स्वास्थ्य सामान्य रहेगा दोपहर बाद अच्छी सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा।
वृश्चिक–अगर कोई महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं तो दोपहर तक निपटा लें अन्यथा कार्य में रूकावटें आ सकती है अप्रिय खबर का सामना करना पड़ सकता है आर्थिक स्थिति मध्यम
धनु--गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे सभी महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से लाभ रहेगा।
मकर— दिन प्रायः ठीक है आज आप जोखिम ले सकते हैं महत्वपूर्ण कार्य बनेगा कोई निजी वित्तीय सहायता प्राप्त होगी स्वजनों से मिलाप होगा।
कुंभ— दोपहर बाद अच्छी खबर मिलेगी स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
मीन — मध्यम फलसूचक दिन है सावधानी बरतें स्वास्थ्य का ध्यान रखें किसी प्रिय मित्र का स्वास्थ्य खराब होने से मन में वैचैनी रह सकती है।
आज का विशेष उपाय– आज आप ऊं शं शनैश्चराय नमः इस मंत्र का जप करें देवी स्कंदमाता की पूजा करें गरीब को भोजन कराएं।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य , पंडित डा मदन मोहन पाठक ,पीलीकोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908