Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान शहर हल्द्वानी

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 09.10.2024 को समय प्रातः 11:00 बजे से पथ संचलन समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

1. बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन पथ संचलन का लक्ष्मी शिशु मंदिर से एस०डी०एम कोर्ट तिराहा के मध्य होने पर गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आई०टी०आई० तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

2. रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन-पथ संचलन सिंधी चौक से एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा के मध्य होने पर आई०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

3. पथ संचलन कालाढुंगी तिराहा से एस०डी०एम० कोर्ट के मध्य होने पर कालाढुंगी रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा / नवाबी रोड से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

4. पथ संचलन एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा से भारद्वाज तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के मध्य होने पर

  • तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • गोलापुल की तरफ से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • सिंधी चौराहा से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • ओके होटल तिराहा से पटेल चौक की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। 5. पथ संचलन लक्ष्मी शिशु मंदिर से एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा के मध्य होने पर रामपुर रोड/बरेली रोड से आने वाली समस्त प्रकार की बसें होंडा शोरूम तिराहा से तीनपानी बाईपास तिराहा होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज तक आ सकेंगी। जब पथ संचलन प्रेम टाकीज से भारद्वाज तिराहा से ताज चौराहा होते हुए सिंधी चौराहा के मध्य होगी तब समस्त बसें सिंधी चौराहा होते हुए सीधे रोडवेज तक आ सकेंगी।
यह भी पढ़ें -  शर्मनाक ! यहां अधेड़ ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

6. रोडवेज/केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र/रामपुर रोड/बरेली रोड की ओर जाने वाली समरत प्रकार की बसे पथ संचलन का प्रेम टाकीज से ताज चौराहा के मध्य होने पर रोडवेज पश्चिमी गेट से होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News