उत्तराखण्ड
मलवा आने से चम्पावत मार्ग बंद, शारदा बैराज पुल रेड अलर्ट घोषित पुल पर यातायात हुआ बंद
रिपोर्ट – विनोद पाल
चंपावत जनपद में बीते रोज से हो रही भारी बारिश के चलते चंपावत जनपद की लाइफ लाइन माने जाने वाले टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर 106 किलोमीटर स्वाला के पास भारी मालवा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिस कारण सैकड़ो वाहन एवं यात्री मार्ग के दोनों और फंसे हुए हैं। एन एच के अधिकारी जेसीबी मशीनों की मदद से मार्ग खोलने में जुट गए हैं।।
जनपद में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।।
जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बरसात के चलते जनपद के तराई क्षेत्र टनकपुर बनबसा से होकर बहने वाली शारदा नदी भी उफान पर आ गई है बनबसा शारदा बैराज का डिस्चार्ज लेवल 1 लाख क्यूसेक से ज्यादा होने के चलते भारत नेपाल को जोड़ने वाले बनबसा शारदा बैराज पुल पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है और पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।।
स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों एवं विभागों को रेड अलर्ट पर रखा गया है।।






















