Connect with us

उत्तराखण्ड

महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

लालकुआं। निकटवर्ती जवाहर नगर में महिला समूह को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत धूप अगरबत्ती मोमबत्ती प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि मोनिका युगल पंत(जिला अधिकारी उधम सिंह नगर श्री युगल पंत जी की धर्मपत्नी) के अलावा टाटा उद्योग की इंडस्ट्रीट्यूट आफ सोशल डेवलपमेंट (ISD) श्रीमती बिंदु वासनी टाटा मोटर्स हैड-ई आर-सीएसआर के अधिकारी तथा ग्राम प्रधान जवाहर नगर प्रधान संघ अध्यक्ष रुद्रपुर श्रीमती दीपा कांडपाल द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा आर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती लता पटवाल प्रशिक्षक ममता मेहरा बबली कोरंगा वार्ड सदस्य अमिता मेहरा वार्ड सदस्य सावित्री डिमरी राधा पांडे सीमा वर्मा सावित्री बोरा प्रभा मिश्रा सीमा रावत सीमा वर्मा रश्मि कांडपाल बीना पांडे पुष्पा बिष्ट कंचन पटवाल ममता सुरकाली कमला सुरकाली हंसा पांडे गीता रावत मुन्नी सती चंद्रकला जोशी रजनी पाठक हेमा कोरंगा कमला चौबे गीता पांडे रुचिका पांडे आदि सभी समूह की महिलाएं भी उपस्थित थी।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए । मुख्य अतिथि श्रीमती पंत ने महिलाओं को संबोधित कर उन्हें देश में महिलाओं की भागीदारी के बारे में बताया उन्होंने कहा भारत में अभी भी महिला समानता में हमारा देश पीछे है आज भी महिलाएं पुरुषों के समान आगे नहीं बढ़ पा रही हैं फिर भी महिलाओं के संघर्ष की उन्होंने तारीफ की उन्होंने कहा आज महिलाओं ने अपने बल पर नए नए मुकाम हासिल किए हैं।

आज महिलाएं देश में हर बड़ी पोस्ट पर आर्मी में एयर फोर्स में नेवी में जो काम पुरुषों के लिए ही होते थे ऐसा माना जाता था उन कार्यों को भी महिला कुशलतापूर्वक कर रही हैं ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें -  एसएसपी नैनीताल ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News