Connect with us

उत्तराखण्ड

राजधानी में ट्रक और इनोवा कार की हुई भिड़ंत, चार छात्राओं और दो छात्रों की मौत

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें चार छात्र व दो छात्राओं की मौत हो गई। जिसमें एक छात्र हिमाचल प्रदेश का निवासी है। हादसे में एक अन्य घायल है।उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे ने कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात ओएनजीसी चौक पर बल्लूपुर की तरफ से आ रही इनोवा कार की कृष्ण नगर चौक की तरफ से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पांच शव दून अस्पताल और एक शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा है। सूचना मिलते ही एसपी सिटी अस्पताल पहुंचे। हादसे में कार सवार गुनीत (19) पुत्र तेज प्रकाश सिंह निवासी 10ए साई लोक जीएमएस रोड देहरादून, कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी 359/1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून मूल निवासी चंबा (हिमाचल प्रदेश), नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी 55/1 20 कावली रोड देहरादून, ऋषभ जैन (24) पुत्र तरुण जैन निवासी राजपुर रोड की मौत हुई है। कार सवार एक अन्य युवक सिद्धेश अग्रवाल (23) पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आशियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड गंभीर रूप से घायल हो गया।।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर चोरी की मोटर साईकिल बरामद, एक युवक गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News