Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी नुमाइश में धारदार हथियार से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज परिसर में लगे नुमाइश मेले में बीते दिन 20 जुलाई को धारदार हथियार से युवक पर हमला करने वाले दो आरोपियों को एसओजी और पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नुमाइश के अंदर पार्किंग के ठेकेदार और गांधी आश्रम के रहने वाले अजीत सिंह बगड़वाल के साथ कुछ लोगों का विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई और हमलावर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया जिसके बाद मुख्य आरोपी सिमरनदीप और आशुतोष भंडारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों संगीन किस्म के अपराधी है और दोनों के ऊपर एक दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नुमाइश के दौरान धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस व एसओजी टीम ने मुक्त विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से तलवार भी बरामद को गई है। बताया कि आरोपी आशुतोष किच्छा थाने का हिस्ट्री शीटर है। जिस पर कई मामले में मुकदमें दर्ज है। वही एसएसपी ने बदमाशों को करने वाली टीम को 2500 रुपए इनामी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें -  फैंसी नंबर की सबसे बड़ी बोली, ₹13.77 लाख में बिका UK07HC0001

More in उत्तराखण्ड

Trending News