Connect with us

Uncategorized

UCC कमेटी ने सीएम धामी को सौंपा ड्राफ्ट



यूसीसी (Uniform Civil Code) के लिए गठित की गई विशेषज्ञ समिति ने ड्राफ्ट धामी सरकार को सौंप दिया है। बता दें लाखों लोगों के सुझावों के बाद ये ड्राफ्ट तैयार किया गया है।




यूसीसी के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने अपनी मसौदा रिपोर्ट सौंपने से पहले CM Dhami से मुलाकात की। बता दें कल कैबिनेट बैठक में यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद इसे छह फरवरी को विधानसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है।

विधानसभा में पेश कर लाएंगे विधेयक : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी बहुत लंबे समय से ड्राफ्ट का इंतजार कर रहे थे। आज हमें यूसीसी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हम इसे राज्य विधानसभा के दौरान रखेंगे और इस पर आगे चर्चा की जाएगी।

क्या होता है Uniform Civil Code ?
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) एक देश एक नियम के तहत काम करता है। इसके तहत सभी धर्म के नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गोद लेना, विरासत और उत्तराधिकार जैसे कानूनों को एक कॉमन कानून के तहत नियंत्रित करने की बात कही गई है। फिर चाहे वो व्यक्ति किसी भी धर्म का क्यों न हो। मौजूदा समय में अलग-अलग धर्मों में इन्हें लेकर अलग-अलग राय और कानून हैं।

यह भी पढ़ें -  स्‍कूल में DM के औचक न‍िर‍ीक्षण से मची खलबली, टीचर की मोबाइल ह‍िस्‍ट्री देखते ही भड़के ज‍िलाधि‍कारी; कर द‍िया सस्‍पेंड

More in Uncategorized

Trending News