Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तर प्रदेश

अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी, हादसे में जेई की मौत,तीन घायल

गजरौला (उत्तर प्रदेश)। इन दिनों सड़क हादसों को लेकर लगातार खबर सामने आ रही है। गुरुवार को सुबह तड़के यूपी के अमरोहा जिलांतर्गत गजरौला हाईवे किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित कार घुस गई इस दुर्घटना में हल्द्वानी में कार्यरत कार्यालय खंड तृतीय अवर अभियंता पद पर तैनात 45 वर्षीय गृजेश पंत की मौत हो गई, जबकि माता-पिता और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये।आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कार हाईवे पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी।

मिली जानकारी के अनुसार नाथूपुर गांव निवासी 45 वर्षीय ग्रिजेश पंत हल्द्वानी में बिजली विभाग में जेई के पद पर तैनात थे, आज सुबह करीब 3:30 बजे वह कार से अपनी मां आशा पंत का इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहे थे, बताया जा रहा है कि उनके साथ उनके पिता श्याम दत्त पंत भी थे, उनकी कार आगरा जिले के बरौली थाना क्षेत्र के कुंवरखेड़ा गांव निवासी चालक राजू चला रहा था। कार जैसे ही गजरौला सीओ कार्यालय के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई, हादसा इतना जबरदस्त था कि जेई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनके माता-पिता व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की चपेट में आकर रामपुर के कस्बा बिलासपुर निवासी गुरजीत सिंह भी घायल हुआ पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर कार में फंसे घायलों को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और तत्काल सीएससी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने श्याम दत्त पंत आशा पंत व चालक राजू की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया। चौपला पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र पुंडीर ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Ad Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News