Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार,मौत

अल्मोड़ा।यहां जिले के भतरौजखान , रामनगर रोड पर स्थित ग्राम पनवादोखन में एक केंटर वाहन सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने रेस्क्यू कर रात में शव निकाले।थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया की देर रात में एक वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस ने पाया कि टाटाडीआई.-32 सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गिरा था। इस पर पुलिस ने दुर्गम खड़ी चट्टान में रेस्क्यू किया।

इस दौरान एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। जबकि दूसरे व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तलाश कर खाई से बाहर निकाला। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोजखान पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया है।मृतकों की शिनाख्त हरीश सैनी(33) पुत्र रमेश चंद्र सैनी निवासी ग्राम जोगीपुरा थाना रामनगर जिला नैनीताल और गोधन सिंह रावत(50) पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम- जस्सागांजा थाना रामनगर जिला नैनीताल के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।बता दें कि जिले में 24 घंटे के भीतर यह दूसरी घटना है। इस हादसे से कुछ घंटे पहले अल्मोड़ा- चौखुटिया मार्ग पर लीसा लदा एक अन्य कैंटर भी खाई में गिर गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग -टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे हुआ पूरा।

More in कुमाऊँ

Trending News