Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बलेनो,4 घायल,2 की मौत

देहरादून। यहां पर सड़क हादसे को लेकर एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है बता दे रविवार को कोतवाली डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत थानो रोड पर एक बलेनो कार संख्या यूके 07 डीजे-7198 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 108 के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिनमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 4 अन्य घायल व्यक्तियों को हिमालयन जौली ग्रांट अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों का पंचायत नामा कर पीएम की कार्रवाई की जा रही है।

मृतकों की सूची–
1- विनोद भट्ट पुत्र बच्ची राम भट्ट निवासी 256 चुक्खु मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 53 वर्ष
2- मदन मोहन भट्ट पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 देहरादून, उम्र 80 वर्ष

घायलों की सूची —-

1- नरोत्तम भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस टू जोगीवाला, उम्र 58 वर्ष
2- भगवती प्रसाद भट्ट पुत्र स्वर्गीय मनीराम भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 थाना डालनवाला, उम्र 47 वर्ष
3- कीर्ति राम भट्ट पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला, उम्र 77 वर्ष
4- रमेश चंद्र भट्ट पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी बिहार देहरादून उम्र 67 वर्ष।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, विभिन्न विभागों में हुआ चयन

More in उत्तराखण्ड

Trending News