Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार,4 घायल, महिला की मौत

नैनीताल। शादी समारोह से वापस लौट रहे लोगों की कार के खाई में गिरने से महिला की मौत हो गई, जबकि चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बेतालघाट तहसील की है। हादसा गत आधी रात के करीब हुआ। बताया जा रहा है कि बेतालघाट के समीपवर्ती अमेल गांव से विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे ओडाबास्कोट गांव के ग्रामीणों की कार घिरोली पुल के समीप पचास मीटर खाई में जा गिरी। ओडाबास्कोट (बेतालघाट) से वाहन यूके 04 बी 7462 में सवार हो करीब पांच लोग समीपवर्ती अमेल गांव में विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे। मध्य रात्रि सभी विवाह समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव की ओर लौट रहे थे। घिरोली पुल के समीप चालक त्रिलोक सिंह वाहन पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन करीब पचास मीटर खाई में पलटता चला गया। घटना से वाहन में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। वाहन के गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।सूचना पर बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान वाहन में फंसी लीला देवी (52) पत्नी श्रीराम निवासी ओडाबास्कोट, पूजा, तुलसी देवी, पीयूष के साथ ही चालक त्रिलोक को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को आपातकालीन 108 सेवा की मदद से सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। गरमपानी के समीप लीला देवी की हालत गंभीर होने पर उसे सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेलवे स्टेशन से टैक्सी संचालन का विवाद पंहुचा थाने,रेलवे स्टेशन से टेक्सी संचालन का तमाम टेक्सी स्वामियों नें किया विरोध

More in कुमाऊँ

Trending News