Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश में बेकाबू ट्रक ने वाहनों को मारी टक्कर, यूकेडी नेता समेत दो की मौत

उत्तराखंड में ऋषिकेश में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें यूकेडी नेता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नेता एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। इसी बीच वेंडिंग पॉइंट से बाहर निकलते ही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही तीन लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है ऋषिकेश में देहरादून मार्ग के इंद्रमणि बडोनी चौक के पास बीते रविवार को यह हादसा हुआ। यहां क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार की हादसे में मौत हो गई दरअसल, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार पूर्व दर्जाधारी मंत्री के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। वहीं, समारोह में शामिल होने के बाद त्रिवेंद्र पंवार समारोह स्थल से बाहर निकले थे। उनके बाहर निकलते ही एक अनियंत्रित करने चार-पांच लोगों को कुचल दिया जिसमें यूकेडी नेता समय दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।अभी भी तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।इस घटना में घायलों को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के साथ ही एम्स लाए गए लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह की भी मौत हो गई है। बता दें कि पंवार पूर्व दर्जाधारी मंत्री के बेटे की शादी में पहुंचे थे। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था नहीं रही। फिलहाल, 3 घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने बेसहारा लोगों को वितरित किए कम्बल

More in उत्तराखण्ड

Trending News