Connect with us

उत्तराखण्ड

बेतालघाट में नकुवाबुबु मंदिर में अखंड रामायण और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए

रिपोर्ट भुवन ठठोला

बेतालघाट। बेतालघाट के नकुवाबुबु मंदिर में समाजसेवी व बेतालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा के सौजन्य से आयोजित अखंड रामायण के तहत शनिवार को मंदिर परिसर में विभन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें दर्जनों गांव से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

बेताल ईश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा ने बताया कि नकुवाबुबु के आशीर्वाद से अखंड रामायण का आयोजन किया गया था जिसमें कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए और शनिवार को अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

क्या है खिचड़ी का महत्व।
राहुल अरोरा ने बताया कि मान्यता है कि जब गांव की कोई बेटी ब्याह कर चली जाती है तो फिर उस बेटी को नकुवाबुबु के मंदिर में बधाई के तौर पर खिचड़ी देनी पड़ती है। उसी के तहत अखंड रामायण का पाठ किया गया तथा उसके बाद भक्तों को प्रसाद के तौर पर खिचड़ी वितरित की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा के लिए कब से होगी हेली टिकटों की बुकिंग, जानिए यहां

More in उत्तराखण्ड

Trending News