Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उपनल कर्मचारियों का आंदोलन 25 नवंबर तक रहेगा स्थगित

मीनाक्षी

उपनल कर्मचारियों का आंदोलन अब 25 नवंबर तक स्थगित रहेगा। सोमवार देर शाम उपनल कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्य सचिव से हुई। जिसके बाद 25 नवंबर तक आंदोलन स्थगित रखने का फैसला लिया गया है।25 नवंबर तक स्थगित रहेगा उपनल कर्मचारियों का आंदोलन
सोमवार को उपनल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया था। जिसके बाद देर शाम उपनल कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की। मुख्य सचिव ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव की कारण से आचार संहिता लागू है इसलिए तत्काल निर्णय नहीं लिया जा सकता है। जिसके बाद 25 नवंबर तक आंदोलन स्थगित रखने का फैसला लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर को हो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उच्च स्तरीय बैठक हो सकती है। तब तक के लिए उपनल कर्मचारियों का आंदोलन 25 नवंबर तक स्थगित रहेगा। उपनल कर्मचारियों का कहना है कि 25 नवंबर को अगर उचित कार्यवाही नहीं होती तो फिर आर-पार की लड़ाई होगी।बता दें कि साल 2018 में हाईकोर्ट ने उपनल कर्मचारियों के हित में फैसला देते हुए उपनल कर्मचारियों के हित में समान काम समान वेतन दिए जाने का फैसला सुनाया था। इसके साथ ही नियमितीकरण को लेकर सरकार की जो गाइड लाइन नियमतिकरण को लेकर है उसके तहत उपनल कर्मचारियों को नियमितीकरण का फैसला सुनाया था।लेकिन उपनल कर्मचारियों के हक में जो फैसला हाईकोर्ट ने सुनाया था सरकार उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है। लेकिन इसके बाद भी सरकार रिव्यू पिटिशन फाइल करने के मूड में नजर आ रही है। जिसके चलते उपनल कर्मचारियों ने आंदोलन तेज कर दिया है। फिलहाल मुख्य सचिव से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया गया है

यह भी पढ़ें -  भीमताल के सिलौटी इलाके में वन विभाग ने बाघ को पकड़ा

More in Uncategorized

Trending News