Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, इन नामों की चर्चाएं तेज

देहरादून। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं। और अब यह माना जा रहा है कि जल्द राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्वों का बंटवारा हो जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

मीडिया में बनी सुर्खियां के मुताबिक मंत्री बनने का ख्वाब देखने वाले कई विधायकों के अरमानों के पंख लगने शुरू हो गए हैं उधर यह माना जा रहा है कि जल्द मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व को हरी झंडी मिल जाएगी। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धामी मंत्रिमंडल में वर्तमान में 4 पद खाली हैं जिसमें विभिन्न ना हो नामों की चर्चा हो रही है।

इन चारों के कैबिनेट में आने की चर्चा है

पार्टी सूत्रों के अनुसार कैबिनेट विस्तार के दौरान सभी लोकसभा क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व देने के साथ ही सभी वर्गों को भी ध्यान में रखा जाना है कैबिनेट के कुछ क्षेत्रों को बदले जाने की भी चर्चा है जिन नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चा है उनमें नैनीताल से बंशीधर भगत हरिद्वार से आदेश चौहान देहरादून से विनोद चमोली या खजान दास टिहरी से शक्ति लाल साह के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  टेंपो ट्रेवलर व बस की हुई भिड़ंत, कई घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News