Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड-यहां लापता हुआ कोरोना डाटा प्लस का मरीज,हड़कंप

कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर रुद्रपुर से सामने आई है यहां पर 10 अगस्त को ऊधमसिंह नगर जिले में एक युवक में खतरनाक डेल्टा प्लस कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से कोरोना पॉजिटिव मरीज लापता हो गया है। उसे खोजने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की मदद ली है। मरीज का मोबाइल बंद होने से तीन दिन बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका है।

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में आठ जुलाई को संजय सिंह नाम का एक युवक आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए पहुंचा था। बाहरी राज्य से आने पर उसकी डेल्टा प्लस जांच के लिए सैंपल लैब भेजा गया था। आठ जुलाई को कोरोना की जांच में उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। 10 अगस्त को डेल्टा की रिपोर्ट आने पर उसमें डेल्टा प्लस की पुष्टि हुई।
युवक के डेल्टा प्लस होने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में खलबली मच गई। गोपनीय स्तर से युवक के बारे में जानकारी जुटाई गई तो स्वास्थ्य कर्मियों के रिकॉर्ड में नाम और मोबाइल नंबर के अलावा कुछ नहीं था।युवक के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर सीएमओ कार्यालय की ओर से एसएसपी को पत्र लिखा गया, जिसमें युवक को तलाश करने की मदद मांगी गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो युवक का मोबाइल नंबर बंद पाया गया। युवक का मोबाइल नंबर मध्यप्रदेश का बताया जा रहा है। फिलहाल डेल्टा के मरीज का पता नहीं चलने से बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पीलीभीत से सकुशल बरामद हुई टनकपुर निवासी लापता पत्नी और बेटी, हाईकोर्ट ने याचिका का किया निस्तारण

More in उत्तराखण्ड

Trending News