Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय पर्यावरण विज्ञान के शिक्षार्थियों ने किया वन अनुसंधान केन्द्र लालकुआँ का भ्रमण

संवाददाता शंकर फुलारा

हल्द्वानी।उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की एम.एस.सी.पर्यावरण विज्ञान विषय की कार्यशाला के दौरान वन अनुसंधान केन्द्र लालकुआँ का क्षेत्रीय भ्रमण आयोजित किया गया। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय पर्यावरण विज्ञान के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एच. सी. जोशी एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. बीना तिवारी फुलारा ने बताया भ्रमण के अन्तर्गत शिक्षार्थियों को वन तथा विभिन्न पर्यावरणीय पहलुओं पर व्याख्यान दिया गया साथ ही केन्द्र द्वारा स्थापित फाइकस पार्क, जनस्वास्थ्य‌ पार्क तथा अन्य वाटिकाओं का भ्रमण कराया गया।

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी श्री मदन सिंह बिष्ट द्वारा विभिन्न औषधीय प्रजातियों के संरक्षण, नर्सरी निमार्ण एवं वन विभाग के द्वारा किये जा रहे शोध के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि पर्यावरण का वय्वहारिक एवं जमीनी स्तर का ज्ञान होना पर्यावरण संरक्षण के लिए अति आवश्यक है।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से सहायक प्राध्यापक डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा ने‌ बतया कि भविष्य में भी इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किए जाएंगे। भ्रमण के‌ अन्त में‌ डॉ. टम्टा द्वारा विश्वविद्यालय‌ की ओर वन‌ अनुसंधान केन्द्र और वन क्षेत्राधिकारी श्री मदन सिंह बिष्ट एवं अन्य‌ सभी काे धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  तथ्यात्मक तौर पर प्रमाणित हुआ सांसद अजय भट्ट पर सासंद निधि खर्च न कर पाने का आरोप: प्रकाश जोशी

More in उत्तराखण्ड

Trending News