Connect with us

Uncategorized

दुर्घटनाग्रस्त हुई JCB में फंसे चालक का SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू

मीनाक्षी

उत्तरकाशी।यहाँ देर शाम SDRF टीम को सूचना मिली कि जड़ाव पिलंग के पास एक JCB अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई है, जिसमें जेसीबी ऑपरेटर फंसा हुआ है जो घायलवस्था में है और पैर दबा होने के कारण बाहर नही निकल पा रहा है।उक्त सूचना पर इंस्पेक्टर SDRF जगदम्बा प्रसाद के निर्देशानुसार SDRF की 02 टीमें पोस्ट उजेली व पोस्ट भटवाड़ी से क्रमशः HC वीरेंद्र पंवार व आरक्षी श्रीकांत नौटियाल के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए लगभग 07 घण्टे की कड़ी जदोजहद के बाद कटिंग इक्विपमेंट की सहायता से JCB को काटकर जेसीबी ऑपरेटर को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू के उपरांत उक्त ऑपरेटर को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

घायल का विवरण:- प्रकाश, उम्र 26, ग्राम मातली, पोस्ट ऑफिस जिब्याह, थाना- धरासू, उत्तरकाशी

यह भी पढ़ें -  होम स्टे, सैलून, पार्लर और इन कारोबारों को भी GST के दायरे में ला सकती है सरकार, चल रहा है मंथन

More in Uncategorized

Trending News