Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद : पुलिस के आश्वासन के बाद स्थगित हुई महापंचायत

मस्जिद को लेकर बवाल

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर हिन्दू समुदाय के लोगों ने चार नवंबर को महापंचायत बुलाई थी. रविवार को पुलिस के आश्वासन के बाद हिन्दू संगठनों ने महापंचायत स्थगित कर दी है.

चार नवंबर को बुलाई थी महापंचायत

जानकारी के लिए बता दें उत्तरकाशी के मौजा बाड़ाहाट में स्थित एक मस्जिद को अवैध बताते हुए हिंदू संगठन के लोग इसे हटाने की मांग कर रहे थे. जिसे लेकर हिन्दू संगठन के लोगों ने 24 अक्टूबर को जनाक्रोश रैली निकाली. रैली के दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच पथराव हो गया. जिसमें आठ पुलिसकर्मी और 27 लोग घायल हुए थे.

पुलिस के आश्वासन के बाद स्थगित हुई महापंचायत

पुलिस ने इस मामले में आठ के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हिंदू संगठनों ने फैसला लिया था कि दिवाली के चलते कोई आंदोलन नहीं किया जाएगा. लेकिन चार नवंबर को इस मामले में महापंचायत बुलाई थी. हालांकि शहर में अतिक्रमण सहित बाहर से आए लोगों का सत्यापन शुरू करने की बात पर महापंचायत स्थगित हो गई है.

यह भी पढ़ें -  भीषण सड़क हादसा : चमोली में सेना का वाहन हुआ हादसे का शिकार

More in Uncategorized

Trending News