Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी के रिसोर्ट में अमृता की मौत की सक्षम अधिकारी से करवाएं जांच’, करन माहरा ने मुख्यमंत्री धामी से पत्र में की मांग

उत्तरकाशी जनपद में चार महिलाएं लापता हो चुकी हैं जिनका आज तक कोई अता-पता नही है। इस तरह की वरदातें प्रदेशभर में लगातार सामने आ रही हैं। जिससे देवभूमि शर्मासार हो रही है और उत्तराखंड का नाम पूरे देश में बदनाम हो रहा है। करन माहरा ने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से समय पर अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई ना किए जाने के कारण…प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर उत्तरकाशी के रिसोर्ट में 19 वर्षीय युवती अमृता की रहस्यमय तरीके से हुई मौत की जांच सक्षम अधिकारी से करवाए जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि उक्त युवती विगत एक वर्ष से रिसोर्ट में काम कर रही थी। लेकिन अचानक इस तरह का हादसा होना हत्या की आशंका व्यक्त करता है।क्षेत्र की जनता की ओर से भी युवती की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से आई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि युवती की हत्या की गई है और फंदे पर लटकी युवती के पांव जमीन को छू रहे हैं जिससे उसकी हत्या का शक और भी बढ़ गया है।उत्तरकाशी में चार महिलाएं हो चुकी हैं लापता
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उत्तरकाशी जनपद में चार महिलाएं लापता हो चुकी हैं जिनका आज तक कोई अता-पता नही है। इस तरह की वरदातें प्रदेशभर में लगातार सामने आ रही हैं। जिससे देवभूमि शर्मासार हो रही है और उत्तराखंड का नाम पूरे देश में बदनाम हो रहा है।

करन माहरा ने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से समय पर अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई ना किए जाने के कारण किसी को भी पुलिस प्रशासन का डर नहीं रह गया है, लगातार इस तरह के अपराध करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।अमृता प्रकरण को गंभीरता से ले उठाए जाये आवश्यक कदम
करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए कठोर कदम उठाए जाने की आवश्यकता है और उत्तरकाशी की बेटी अमृता प्रकरण को गंभीरता से लेकर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा यहां नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी भाजपा नेता हुआ गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News