Connect with us

उत्तराखण्ड

सब्जियों के दाम हुए तय, आज इस कीमत पर मिलेगी सब्जी,देखें लिस्ट….

शंकर फुलारा – संवाददाता

हल्द्वानी। शनिवार को सब्जियों के दाम तय कर दिए गए हैं। आज के रेट कल के समान है, लेकिन रविवार को इसमें बदलाव हो सकता है।

आप निर्धारित कीमत पर सब्जियां खरीद सकते हैं, और यदि कोई विक्रेता इससे अधिक मूल्य पर बेचता है, तो उसके खिलाफ मुनाफाखोरी के तहत कार्रवाई की जाएगी।

टमाटर समेत सब्जियों की बढ़ती हुई कीमतों को रोकने के लिए जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार, अपर जिला अधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने स्थानीय बाजार में फुटकर सब्जियों के बढ़ते भावों के समीक्षा के लिए एक अनुश्रवण कमेटी का गठन किया है। इसके माध्यम से उचित दाम तय करने का प्रयास किया जाएगा।

हल्द्वानी में आज टमाटर का भाव 100 रुपये, शिमला मिर्च 110 रुपये, आलू-प्याज 25 रुपये, फूलगोभी 90 रुपये, लौकी 40 रुपये, कद्दू 35 रुपये, खीरा 30 रुपये, तोरई 45 रुपये, करेला 40 रुपये, भिंडी 40 रुपये, कटहल 20 रुपये, बैगन 45 रुपये, मूली 40 रुपये, परमल 65 रुपये, नींबू 65 रुपये प्रति किलोग्राम है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

More in उत्तराखण्ड

Trending News