Connect with us

उत्तराखण्ड

वॉइस एडमिरल आरती सेन ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा प्रमुख का कार्यभार किया ग्रहण, बनी पहली महिला अधिकारी

वॉइस एडमिरल आरती सरीन ने आज सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। वह त्रि-सेवा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई है।
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि सरीन भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा देने वाली सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला अधिकारी बन गई हैं।

बता दें कि वाइस एडमिरल आरती सरीन ने अपनी स्कूली शिक्षा विशाखापत्तनम से की है। जिसके बाद पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज से अपनी शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने 1985 में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं शुरू कीं। अपने करियर में उन्होंने भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आपको बता दें आरती सरीन के पास रेडियोडायग्नोसिस और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है और वे गामा नाइफ सर्जरी में प्रशिक्षित हैं।

यह भी पढ़ें -  हेली कंपनियां कर रही बड़ी लापरवाही, जानकीचट्टी में स्टार्ट हेलीकॉप्टर में बैठा रहें श्रद्धालुओं को

More in उत्तराखण्ड

Trending News