Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

रोडवेज स्टेशन के पास मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, परिचालक गंभीर रूप से घायल,

मीनाक्षी

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर शनिवार रात अराजकता का माहौल देखने को मिला, जब कुछ अज्ञात लोगों ने स्टेशन पर तैनात परिचालक पर हमला कर दिया। इस हमले में परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी नीलकंठ अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों की पहचान और घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।रोडवेज स्टेशन जैसी जगह पर इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेहतर निगरानी और कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।वही इस घटना पर सीओ नितिन लोहनी ने बताया पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है मामले की जांच की जा रही है पुलिस की टीम दबिश दे रही है जल्द ही अराजक तत्वों को पकड़ लिया जाएगा

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-भाजपा के हुए सौरभ भट्ट

More in Uncategorized

Trending News