Connect with us

उत्तराखण्ड

भक्तयुड़ा में शनिवार को सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ,देखें वीडियो

भीमताल। सातताल रोड भक्तयुड़ा में शनिवार को एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ। शाम 5:45 बजे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की रिकॉर्डिंग हुई है। तेंदुआ खुलेआम सड़क पर मटकते हुए जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार सातताल स्टेट ग्राम भक्तयुड़ा भीमताल की रहने वाली सीमा सिंह ने हमें यह सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग वीडियो भेजी है। रिकॉर्डिंग वीडियो लगभग 5:45 की बताई जा रही है। सीमा के मुताबिक यहां ज्यादा घर भी नहीं है। आसपास कुछ ही परिवार रहते हैं। और यहां तेंदुआ अक्सर दिखाई देता है, जिससे उन्हें खतरा बना हुआ है। उन्होंन कहा वन विभाग इस ओर ध्यान दे।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पहाड़ी रास्तों में सफर के बाद आया चक्कर, भावुक हुए पुराने साथी से मिलकर

More in उत्तराखण्ड

Trending News