Connect with us

उत्तराखण्ड

भीषण गर्मी से दो दिन में मिलेगी निजात, जानिए क्या है मौसम का मिजाज

मैदानों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक आसमान से आग बरस रही है। मई के बाद अब जून में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो दिन बाद प्रदेश भर में गर्मी से राहत मिलने संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल जिले के कुछ क्षेत्रों में 19 जून को तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाओं के साथ बौछार पड़ सकती है। जिससे मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में कुछ कमी आने से गर्म हवाओं से राहत मिलेगी।प्रदेश के मैदानी जिलों के साथ पर्वतीय जिलों में भी आज (सोमवार) गर्म हवाएं परेशान करेंगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्म हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में गर्म हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  दीपावली लायंस क्लब मेले का लकी ड्रा के साथ हुआ समापन, जाने कौन रहा भाग्यशाली विजेता पड़े पूरी खबर

More in उत्तराखण्ड

Trending News