Connect with us

उत्तराखण्ड

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या, पारिवारिक कलह बताई जा रही वजह

चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक ने किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस की जांच में पारिवारिक कलह घटना का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वही पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मकान मालिक ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक यूपी का रहने वाला है। बताया जा रहा है, जो बनबसा में किराए में रहता था। पुलिस द्वारा प्राथमिक दृष्टया में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है । बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़ ने बताया कि बनबसा थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज, चूना भट्टा के पास 35 वर्षीय रामपरवेश यादव पुत्र लालचंद यादव, निवासी ग्राम पोस्ट मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के आत्महत्या की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। युवक यहां किराए पर रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें -  चमोली में किया गया मतदान कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन।

More in उत्तराखण्ड

Trending News