Connect with us

उत्तराखण्ड

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दोषी पाते हुए कोर्ट ने सुनाई 15 साल की सजा

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को दोषी पाते हुए युवक को विशेष सत्र न्यायाधीश ने 15 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है साथ ही कोर्ट ने अभियुक्त को 70 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। दोषी ने गांव की किशोरी को हवस का शिकार बनाया था जिसके बाद परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी।


अधिवक्ता प्रमोद पंत ने बताया कि मामला पिथौरागढ़ थाना क्षेत्र में साल 2022 में एक गांव निवासी नाबालिग के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया था जैसे ही परिजनों को इस बात की जानकारी लगी वो पुलिस के पास पहुंचे। पीड़िता के परिजनों द्वारा पिथौरागढ़ कोतवाली में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।


यह मामला विशेष सत्र न्यायालय में चला दोनों पक्षों को सुनने के बाद विशेष सत्र न्यायाधीश शंकर राज की कोर्ट ने 13 जुलाई 2023 को दोषी दोष सिद्ध करते हुए अभियुक्त को 15 साल का कठोर सजा सुनाई साथ ही कोर्ट ने अभियुक्त को 70 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

राज्य सरकार की ओर से मामले की पैरवी डीजीसी प्रमोद पंत और एडीजीसी प्रेम भंडारी ने की। कोर्ट में तमाम दलीलें सुनने के बाद विशेष सत्र न्यायाधीश ने फैसला सुनाया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खुलेगा नौकरियों का पिटारा

More in उत्तराखण्ड

Trending News