Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

50 बेड के स्वीकृत आयुर्वेदिक चिकित्सालय का कार्य अधर में: शाहिद

टनकपुर। केंद्र पोषित योजना के अंतर्गत चंपावत जिले के टनकपुर में प्रजापति धर्मशाला के निकट बनने जा रहे 50 बेड के आयुर्वेदिक चिकित्सालय की स्थापना उत्तराखंड की भाजपा सरकार में स्वीकृत की गई थी। टनकपुर में बनने जा रहा 50 बेड का आयुर्वेदिक चिकित्सालय चंपावत जिले का एक मात्र ऐसा आयुर्वेदिक चिकित्सालय होगा जैसा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का आयुर्वेदिक चिकित्सालय है। इस आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 8 विभाग स्वीकृत किए गए है। इसलिए यह चिकित्सालय चार मंजिला बनना स्वीकृत हुआ है।

आयुर्वेदिक चिकित्सालय निर्माण कार्य की कार्यवाही उत्तराखंड शासन में मुख्य सचिव तक भी जा चुकी है।आचार संहिता लगने और बजट आवंटित नहीं होने के कारण इस आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है। कार्यदाई संस्था के द्वारा 13 करोड़ 42 लाख 51000 की लागत से बनने जा रहे टनकपुर में स्वीकृत 50 बेड के आयुर्वेदिक चिकित्सालय के बन जाने पर चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को देहरादून के आयुर्वेदिक चिकित्सालय की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं मिलना संभव हो जायेगी।

वर्तमान में टनकपुर का राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर पालिका परिषद टनकपुर की भूमि पर किराए पर चल रहा है। टनकपुर आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.मोहम्मद शाहिद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राजकीय आयुर्वेदक चिकित्सालय के नव निर्माण की इस योजना के बारे में कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुके हैं।

मुख्यमंत्री धामी के विधानसभा चुनाव से पहले टनकपुर आने पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते समय भी डॉ शाहिद ने चिकित्सालय निर्माण की इस योजना से ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को अवगत कराया था, लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने आचार संहिता का हवाला देते हुए वर्तमान में फिर से भाजपा सरकार बनने पर टनकपुर में बनने जा रहे 50 बेड के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के कार्य को कराने और इसके लिए बजट आवंटित करने का आश्वासन डॉ.शाहिद को दिया है। आपको बताते चले कि डॉ.मोहम्मद शाहिद के अथक प्रयास से ही आज इस राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण कार्य की फाइल सचिवालय में मुख्य सचिव की टेबिल तक पहुंची है। इसका सबसे बड़ा श्रेय डॉ शाहिद के जुझारू पन और निष्ठापूर्वक किए गए कार्य को ही जाता है।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा मार्ग पर GMVN के गेस्ट हाउस मई-जून तक हाउसफुल, 13 करोड़ की हुई बुकिंग

आयुर्वेद के उत्थान के लिए डॉक्टर मोहम्मद शाहिद समय समय पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयुर्वेद की जागरूकता और उत्थान को लेकर जागरूकता के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। अंत मे पर्वत प्रेरणा न्यूज से डॉ शाहिद का कहना था कि टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया और चंपावत के विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी का इस नेक कार्य मे महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News