Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

ऋषिकेश में तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा के श्रद्धलुओं ने किए दर्शन, 12 को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट

ऋषिकेश:  ऋषिकेश में तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा के दर्शन के लिए श्रद्धलाुओं की भारी उमड़ी। दोपहर बाद कलश यात्रा ऋषिकेश से मुनि की रेती के लिए रवाना होगी। आज रात मुनि की रेती में विश्राम करने के बाद यात्रा कल श्रीनगर के लिए रवाना होगी।

श्रीबदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा 25 अप्रैल की देर शाम नरेंद्र नगर राज दरबार से निकली थी। आज ऋषिकेश में  श्रद्धालुओं को यात्रा के दर्शन का पुण्य प्राप्त हुआ। 11 मई की शाम कई पड़ावों से होते हुए यात्रा बदरीनाथ धाम पहुंचेगी और 12 मई को धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।

बीती गुरुवार को राजमहल नरेंद्र नगर में परंपरानुसार डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह और सुहागिन महिलाएं भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए तिलों से तेल पिरोकर चांदी के कलश में रखा। पूजा-अर्चना के बाद राजमहल में तेल का कलश गाडू घड़ा डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारियों को सौंपा गया।

Badrinath Dham Gadu Ghada Oil Kalash Yatra Devotees visited in Rishikesh Badrinath doors will open on 12th May

भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के उपयोग में लाया जाने वाला तिल का तेल नरेंद्रनगर राजदरबार में पिरोया जाता है। और यह तेल गाड़ू घड़ा में डाला जाता है।

विज्ञापन

Badrinath Dham Gadu Ghada Oil Kalash Yatra Devotees visited in Rishikesh Badrinath doors will open on 12th May

गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा नरेंद्रनगर राजदरबार से रवाना हुई और शाम को ऋषिकेश पहुंची।

Badrinath Dham Gadu Ghada Oil Kalash Yatra Devotees visited in Rishikesh Badrinath doors will open on 12th May

सात मई तक गाडूघड़ा तेल कलश लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा। 8 को यात्रा सिमली, कर्णप्रयाग होते हुए पाखी गांव पहुंचेगी।

Badrinath Dham Gadu Ghada Oil Kalash Yatra Devotees visited in Rishikesh Badrinath doors will open on 12th May

9 को नृसिंह मंदिर जोशीमठ और 10 को यात्रा आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी), धर्माधिकारी व वेदपाठियों के साथ रात्रि प्रवास के लिए योगध्यान मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चेन्नई के रास्ते वियतनाम व दुबई तक भेजा जाता था गोमांस, पुलिस ने 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News