स्वास्थ्य
निःशुल्क हेल्थ चेकअप में 55 लोगों ने करायी जांच
हल्द्वानी। हेल्थ केयर फिजियोथैरेपी सेंटर द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप के तहत आज शिविर लगाया गया। शिविर में 55 लोगों ने भाग लेकर जांच करवाई।
श्यामा अपार्टमेंट मुखानी में लगाये गए शिविर में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लोगों ने बीपी चेकअप,हड्डी जोड़, न्यूरो एवं नसों तथा मांसपेशियों संबंधित समस्याओं का निराकरण करवाया। यह जानकारी देते हुए डॉ अंकिता चांदना ने बताया कि शिविर में 55 लोगों ने जांच करवाई। इस दौरान डॉ ज्योति, डॉ शैला पाल, डॉ प्रमोद,कविता का भी सहयोग रहा।