Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सड़क हादसे में 6 की मौत

देहरादून में सड़क हादसा

देहरादून में सोमवार की रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल है। हादसा कार और कंटेनर ट्रक के टकराने से हुआ। हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शरीर कार से निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

मुख्य बिंदु

तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराईपुलिस ने निकाले शव, हालत देख कलेजा कांपहादसे के बाद ट्रक चालक फरार

तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई

सोमवार की देर रात कैंट थाना क्षेत्र के ओएनजीसी चौक के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तेज रफ्तार एक इनोवा कार एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार सात लोगों में से छह की मौत हो गई जबकि एक घायल है। घायल को पास ही के सिनर्जी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मरने वालों में तीन युवक और तीन युवतियां हैं। सभी छात्र बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने निकाले शव, हालत देख कलेजा कांप

देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुआ ये हादसा इतना भीषण था कार के परखच्चे उड़ गए। सभी मृतकों के शव कार में बुरी तरह फंस गए थे। आसपास गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से कार से शवों को बाहर निकाला। कार में शव इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि उन्हे निकालना भी मुश्किल था। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी युवक युवतियां छात्र थे।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हालांकि हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की वजह कार का ओवरस्पीड होना बताया जा रहा है

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने किया स्कूल में हुई चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा, एक युवक को चोरी के सम्पूर्ण माल सहित किया गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News