Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

चंपावत जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस

चंपावत। 73वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 जनपद चंपावत में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 9ः30 बजे सभी सरकारी,गैर सरकारी भवनों में झण्डारोहण भी किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में झण्डारोहण जिलाधिकारी विनीत तोमर द्वारा किया गया।
ध्वजारोहण के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाया गया संविधान सर्वमान्य है। उन्होने विभिन्न जातियों, धर्मो व क्षेत्रीय विभिन्नताओं के होते हुए भी हम सभी भारत वासियों को को एकता के सूत्रों में बाधे रखने वाला संविधान दिया।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देतेे हुए कहा कि आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ। उन्होंने इस अवसर पर सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए शहीद देश भक्तों को अपनी श्रद्धांजलि दी, उन्होंने देश की आजादी के उन वीर सपूतो को भी याद किया जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें एक स्वतंत्र देश में जीने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि हमें उन सभी वीर सपूतो को श्रंदाजलि देने हेतु अपने कर्तव्यों का सही र्निवहन कर देश व समाज की सेवा करनी होगी। इन 73 वर्षों में हमारा देश निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है, तथा दुनिया के समस्त देश आज भारत की तरक्की को देख रहे है, हमारा देश विकसित देश की ओर बढ़ रहा है।
इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मचारी अध्यक्ष एस.ए. सिद्धकी ने किया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
वही विकास भवन प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा झण्डारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर जनपद के समस्त तहसील व विकास खण्ड स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें -  सारथी फाउंडेशन समिति ने नए सत्र के आगाज पर बच्चों को की स्टेशनरी वितरित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाईन में पुलिस परेड का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विनीत तोमर ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण किया। सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी ने भारतीय संविधान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान ने देश के सभी नागरिकों को अधिकारों के साथ ही मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं। हमें अपने अधिकारों का प्रयोग इस प्रकार करना चाहिए कि दूसरे व्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन न हो। हमें अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन भी पूरी निष्ठा से करना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को कर्तव्य बोध होना चाहिए।
उन्होंने सभी को आगामी चुनाव में सभी को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को मास्क लगाने, समाजिक दूरी का पालन करने व कोविड की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया।
पुलिस लाईन में आयोजित परेड में पुलिस,आईटीबीपी, एस.एस.बी. एन.सी.सी.,एसडीआरएफ तथा पुलिस फायर सर्विस के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर पुलिस जवानों को आपदा के समय उत्कृष्ट कार्य करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा द्वारा झण्डारोहण कर 73 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस की इस पावन बेला पर हम सभी को संविधान के मूलभूत आदर्शों की रक्षा एवं राज्य तथा राष्ट्र के सर्वागींण विकास के लिए संकल्पबद्ध होना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा ने मुख्य अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट किए। पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत,उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी के.के.अग्रवाल, प्रभागीय वनाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, आईटीबीपी, एसएसबी के अधिकारी/ जवानों समेत गणमान्य नागरिक, विभिन्न अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
संवाददाता:-गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News