Connect with us

कुमाऊँ

दुकानदार के हमलावरों को संरक्षण देने का आरोप, एक साल बीतने पर भी नहीं हुई कार्रवाई

ओखलकांडा। क्षेत्र के कौडार में विगत वर्ष दुकानदार के साथ हुई लूटपाट वह मारपीट की घटना का आज तक पर्दाफाश नहीं हुआ है। आरोप है कि राजस्व पुलिस घटना का पर्दाफाश करने के बजाय आरोपियों को संरक्षण देती आ रही है। मामले की शिकायत जिलाधिकारी नैनीताल व मुख्यमंत्री को की गई है। बावजूद आज तक उक्त घटना पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आपको बता दें कि वर्ष 2021 में कौडार गांव के दुकानदार लक्ष्मी दत्त फुलारा पर 7-8 लोगों ने लूटपाट के इरादे से दुकान में तोड़फोड़ कर दी थी, उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंचाते हुए हमला किया था, तब किसी तरह आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई थी। लगभग एक साल बीतने को हैं लेकिन मामले को आजतक दबाया हुआ है।
इस अराजकता के विरोध में राजस्व पुलिस पर आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद न मामले को उजागर किया गया और न ही हमलावरों पर कोई कार्यवाही की गई। ऐसे में आरोपियों से सांठगांठ कर राजस्व पुलिस लीपापोती करती रही है।

जिससे क्षेत्रवासियों में सरकार व प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक का भी हमलावर आरोपियों व राजस्व कर्मियों को संरक्षण प्राप्त है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए उत्तराखंड ब्राह्मण उत्थान महासभा ने सरकार को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो उत्तराखंड ब्राह्मण उत्थान महासभा आवश्यक कार्रवाई करने के साथ-साथ आंदोलन करने को मजबूर होगा।

-शंकर फुलारा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा मार्ग पर GMVN के गेस्ट हाउस मई-जून तक हाउसफुल, 13 करोड़ की हुई बुकिंग
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News