Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

आशारोड़ी में भीषण सड़क हादसा : ट्रोला में घुसी कार, चार युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल

आशारोड़ी में भीषण सड़क हादसा : ट्रोला में घुसी कार, चार की दर्दनाक मौत

देहरादून से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. आशारोड़ी पर एक कार आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रोला में जा घुसी. टक्कर इतनी भयंकर थी की मौके पर ही कार में सवाई चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल बताया जा रहा है.

आशारोड़ी में सड़क हादसा, ट्रोला में घुसी कार

हादसा रविवार तड़के सुबह तीन बजकर 10 मिनट का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार हरियाणा के पर्यटकों की कार सहारनपुर से देहरादून की ओर आ रही थी. कार से आगे सीमेंट से लदा ट्रोला चल रहा था. अचानक तेज रफ्तार कार आशारोड़ी के पास ट्रोला में जा घुसी. हादसे के दौरान कार में पांच युवक सवार थे.

DEHRADUN ROAD ACCIDENT
आशारोड़ी में भीषण सड़क हादसा

चार युवकों की दर्दनाक मौत

हादसे में अंकुश निवासी सोनीपत, पारस पुत्र जयकरण निवासी सोनीपत, अंकित निवासी जींद और नवीन निवासी रोहतक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विनय निवासी सोनीपत घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम पुष्कर धामी आज हल्द्वानी दौरे पर, उपराष्ट्रपति से करेंगे शिष्टाचार भेंट

More in Uncategorized

Trending News