Connect with us

Uncategorized

गुमशुदा बालिका को अथक प्रयास उपरान्त खोज कर चम्पावत पुलिस ने लौटाई परिजनों के चेहरे की मुस्कान

रिपोर्ट – विनोद पाल

पूर्णागिरि – रविवार के दिन जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत श्री मां पूर्णागिरी मेले में दर्शन के दौरान जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी आयु 13 वर्षीय बालिका के गुमशुदा होने की सूचना पर अस्थाई थाना ठुलीगाड़ पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कर गुमशुदा बालिका उपरोक्त को 4 घंटे के अथक प्रयास के उपरांत बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।गुमशुदा बालिका के सकुशल बरामद हो जाने पर पुलिस की तत्काल एंव सफल कार्यवाही से प्रभावित परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया है lजानकारी अनुसार माँ पूर्णागिरि मेला प्रारम्भ होने से अब तक अस्थायी थाना ठूलीगाड़ जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा, गुमशुदा/ बिछड़े हुये लगभग 373 बच्चे, बूढ़े एंव महिला श्रद्धालुओं को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है l

यह भी पढ़ें -  IMD ने जारी किया इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

More in Uncategorized

Trending News