उत्तराखण्ड
अवधि सत्र के मद्देनजर यूपीसीएल में सभी अफसरों की छुट्टियाँ रद्द
राजधानी में आज मंगलवार से शुरू हुए विधानसभा सत्र के मद्देनजर यूपीसीएल मुख्यालय ने सभी अफसरों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं। मुख्य सचिव एवं निगम बोर्ड अध्यक्ष राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए थे।जारी निर्देशों के अनुसार, सत्र की अवधि में विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यवाहियों के लिए कार्यालय में सभी अधिकारियों का तैनात रहना अनिवार्य है। अधीक्षण निदेशक आरजे मलिक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि केवल विशेष परिस्थितियों में ही मुख्यालय से अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।साथ ही, अफसरों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कार्यालय की अवधि के बाद भी वे मोबाइल पर उपलब्ध रहें। यह आदेश मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता, उप महाप्रबंधक एवं अधीक्षक अभियंताओं के लिए लागू किया गया है।














