Connect with us

कुमाऊँ

मंगलवार को मीट,सैलून,की दुकाने खोले जाने पर बजरंग दल ने जताया विरोध, दिया ज्ञापन

टनकपुर । मंगलवार को मीट मांस, एवं हैयर कटिंग की दुकानों को खोले जाने से बजरंग दल के कार्यकर्त्ता दिखे नाराज़ जिसके चलते आज टनकपुर बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला सह संयोजक अरुण बाल्मीकि के नेतृत्व मै पूर्णागिरि तहसील पहुंचें जहाँ उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टीया को ज्ञापन देते हुए मंगलवार के दिन मीट मांस, एवं हैयर कटिंग की दुकानों को पूर्ण से से बंद कराये जाने की गुहार लगाई वही जिला सह संयोजक अरुण बाल्मीकि नें बताया की काफी समय से टनकपुर में मीट मांस और हैयर कटिंग की दुकानों को बेखौफ होकर खोला जा रहा हैं। जिससे हिन्दू समाज की आस्था को ठेस पहुंच रही हैं इसी क्रम में आज बजरंग दल कार्यकर्त्ताओ की तरफ से पूर्णागिरि तहसील उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया हैं और आग्रह किया गया है। मंगलवार के दिन मीट मांस और हैयर कटिंग की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करवाया जाये ज्ञापन देने वालों मै अरुण बाल्मीकि, जोगेश बाल्मीकि, ऋतिक बाल्मीकि, गौतम मौर्य,अमन श्रीवास्तव, भरत शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हादसा: ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत एक घायल

More in कुमाऊँ

Trending News