Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विभागीय बीमा रकम देने की मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन

टनकपुर। रोडवेज मृतक आश्रित गौरव शर्मा ने श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रोडवेज मृतक आश्रित ने मांग की है। कि उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर डिपो के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय कैलाश चंद शर्मा के विभागीय बीमा की 50,000 रुपए की धनराशि को उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर के द्वारा स्वर्गीय कैलाश चंद शर्मा की पत्नी श्रीमती गंगा देवी को दिलवाया जाए।

आपको बता दे कि रोडेवेज मृतक आश्रित गौरव शर्मा के पिता का देहांत 12 दिसंबर 2017 को कैंसर रोग की गंभीर बीमारी से हो गया था। स्वर्गीय कैलाश चंद्र शर्मा टनकपुर डिपो में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। स्वर्गीय कैलाश चंद शर्मा के विभागीय बीमा की धनराशि निगम मुख्यालय देहरादून के पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट नंबर 39680093 00011534 जिसका आईएफएससी कोड PUNB 0396800 है। इस बैंक अकाउंट नंबर पर 21 जनवरी 2021 को एल.आई.सी. देहरादून के द्वारा भेज दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी स्वर्गीय कैलाश चंद शर्मा की पत्नी गंगा देवी को यह 50000 रुपये की धनराशि उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर के द्वारा जनवरी माह 2021 से जून माह 2021 तक छ: महीने पूरे हो जाने के बाद भी अभी तक नहीं दी है।

मृतक आश्रित गौरव शर्मा का मानना है,कि विभाग की मनसा ही नहीं है कि वह इस धनराशि को गंगा देवी को दे सके। क्योंकि टनकपुर रोडवेज परिवहन निगम गंगा देवी को यह धनराशि देने में आनाकानी कर रहा है। जिस कारण वस मृतक आश्रित गौरव शर्मा ने श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी महोदय हिमांशु कफलटिया से इस पूरे प्रकरण की अपने स्तर से जांच करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  पूरा निर्वस्त्र होकर घूम रहे एक अज्ञात व्यक्ति की वीडियो हुई वायरल

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in कुमाऊँ

Trending News