Connect with us

उत्तराखण्ड

आग ने बड़ा दी मुसीबत, अब बजूनियां हल्दू के पास के जंगल धधके

हल्द्वानी। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों से लगे वन क्षेत्रों में आग ने विकराल रूप धारण करना शुरु कर लिया है, यहां कई दिनों से जंगल धधकते आ रहे हैं। वनों में लगातार बढ़ रही आग से समूचा पहाड़ धुंध की आगोश में आ गया है। चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा है। राज्य में वनाग्नि के चलते जहां कीमती वन संपदायें नष्ट हो रही है वहीं वेकसूर जंगली जानवर, पक्षी,कीट उनके घोंसले आदि जल रहे हैं। उनका जीवन संकट में आ गया है। जंगलों की आग धीरे-धीरे बड़कर आवासीय इलाकों की ओर फैलने लगी है।

ताजा मामला हल्द्वानी के कठघरिया बजूनियां हल्दू के समीप पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग का है। जो सांई मंदिर से लगा हुआ वन क्षेत्र है। वन विभाग संज्ञान ले,तत्काल यह आग नहीं बुझाई गई तो यह मंदिर के पास तक पहुंचने में देर नहीं लगायेगी। जिससे आसपास की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा नैनीताल जनपद के कई स्थानों पर वन क्षेत्रों में आग लगने से जंगल बुरी तरह से धधक रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  नशे में वाहन चलाना बस चालक को पड़ा भारी गिरफ्तारी के साथ वाहन सीज, चालक बोला सिर्फ एक पैक पिया है साहब : देखें वीडियो
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News