Connect with us

Uncategorized

भाजपा नेता दुष्यंत गौतम की कार का एक्सीडेंट,मुरादाबाद मेयर के घर रात्रि भोज के लिए जा रहे थे दुष्यंत गौतम

भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम की कार देर रात हादसे का शिकार हो गई। बीजेपी नेता को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें ये हादसा दिल्ली जाते समय नेशन हाईवे 9 पर हुआ।


भाजपा नेता दुष्यंत गौतम की कार का एक्सीडेंट
हादसा सोमवार रात का बताया जा रहा है। ये हादसा मुरादाबाद बाईपास पर हुआ। जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता शाजहांपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। भाजपा नेता को इलाज के लिए टीएमयू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुरादाबाद मेयर के घर रात्रि भोज के लिए जा रहे थे दुष्यंत गौतम
जानकारी के अनुसार दुष्यंत गौतम को मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल के घर रात्रि भोज में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मुरादाबाद पहुंचने की सूचना मिलने पर म एयर अग्रवाल को पाकबड़ा हाइवे जीरो प्वाइंट पर उनको रिसीव करने के लिए खड़े थे। तभी उन्हें हादसे की जानकारी मिली ।

खतरे से बाहर हैं दुष्यंत गौतम
हादसे की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल एसएसपी को इसकी जानकारी दी ओर एम्बुलेंस को बुलाया। इलाज के लिए दुष्यंत गौतम को टीएमयू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि दुष्यंत कुमार खतरे से बाहर हैं। अंदरूनी चोट की वजह से उन्हें अगले 10 दिनों तक बेड रेस्ट दिया है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भगवान जगन्नाथ के दर्शन के दौरान भयानक भगदड़, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, तीर्थयात्रा मातम में बदली

More in Uncategorized

Trending News